जबलपुरमध्य प्रदेश
12 वर्षीय छात्र के साथ 2 दोस्तों ने किया अप्राकृतिक कृत्य : बहला कर रोड के किनारे ले जाकर की ज्यादती, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में एक किशोर के साथ दो दोस्तों ने ज्यादती कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद 12 वर्षीय किशोर ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। मुस्तैद पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल , कटरा निवासी पीडि़त 12 वर्षीय युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके दोनों दोस्त पेशे से मजदूरी करते है, जबकि वह छात्र है। दोनों उसे साथ में घूमने चलने का बहाना बनाकर ले गए और रोड किनारे उसके साथ ज्यादती कर दी, वह चीखता रहा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।