JABALPUR NEWS- सूने घर में घुसकर 9 वर्ष की भांजी से मामा ने किया बलात्कार, पीडि़ता अस्पताल में भर्ती

जबलपुर यश भारत। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई हैं । जहां 9 वर्ष की भांजी के साथ मामा ने बलात्कार किया और फरार हो गया । दरअसल जिस वक्त यह घटना हुई घर सूना था जिसके बाद आरोपी ने भांजी को गोद में लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा इसी बीच मासूम की मां घर में आ गई और भाई को संदिग्ध हालत में देखकर दंग रह गई जिसके बाद महिला ने तत्काल मासूम को उठाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां से मासूम को विक्टोरिया में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लेकर आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पीड़िता मां अपनी खून से लथपथ बच्ची को गोद में लेकर थाने पहुंची जिस ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी जब वापस आकर देखा तो उसका भाई करिया उर्फ इरशाद उसकी 9 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर रहा था उसे देखकर आरोपी मौके से भाग गया।
पुलिस पार्टियां रवाना
थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी करिया को दबोचने पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।