घमापुर में नवनिर्मित स्कूल का छज्जा टूटने से 2 मजदूर घायल: बड़ा हादसा टला …. वीडियो.. देखें…
जबलपुर, यशभारत। घमापुर बाई के बगीचे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घमापुर छोटी बुनियादी स्कूल के नए भवन का निर्माण चल रहा है। रोजाना की तरह आज भी मजदूर काम कर रहे थे, सुबह अचानक से एक कमरे का छज्जा नीचे गिर गया जिसमें एक मजदूर टिंकू उसमें दब गया जबकि दूसरा मजदूर रोहाणी दूर जाकर घायल हो गया।
घटिया निर्माण हुआ, बीम में ज्वाइंट नहीं था
एसडीएम ऋषभ जैन ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल में पाया कि घटिया निर्माण हुआ है, बीम में ज्वाइंट सहित भवन निर्माण में तकनीकी कमी भी नजर आ रही है। पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी, जो दोषी होगी उन पर कार्रवाई होगी।
निर्माण गुणवत्ता की जांच हो: विधायक लखन
घटना की जानकारी मौके पर पहुंचे विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि इस तरह की घटना दर्शाती है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं है। पूरे प्रकरण की जांच होना चाहिए। साथ ही घायल मजदूरों को उचित इलाज मिले इसकी व्यवस्था हो।
बहुत समय से बन रहा भवन, गुणवत्ताहीन
भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर कहा कि सरकारी एजेंसी और ठेकेदार मजदूरों की जान लेना चाहते हैं। इसी का नतीजा है कि निर्माणाधीन का छज्जा गिर गया है। बाजू में स्कूल संचालित है एक बड़ा हादसा हो सकता था। पूरी प्रकरण की जांच होना चाहिए।