गोहलपुर में युवक फांसी के फंदे पर झूला : तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के वंदना नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने स्टोर रुम में सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में फिलहाल सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अब यह पूरी पड़ताल के बाद ही सामने आएगा।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वंदना नगर में एक व्यक्ति द्वारा फ ांसी लगा लेेने की सूचना पर पहुंची पुलिस को विजय कोष्ठा 30 वर्ष निवासी वंदना नगर गोहलपुर ने बताया कि उसका मकान 2 मंजिला है, दूसरी मंजिल पर वह एवं बड़े भाई ब्रजेश कोष्ठा परिवार सहित रहते हैं तथा छोटा भाई विशाल कोष्ठा 27 वर्ष भी साथ में रहता है । देर रात बड़े भाई ने कहा कि नीचे स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद है तो वह एवं बड़े भाई स्टोर रूम का दरवाजा धक्का मारकर चैक किया, लेकिन दरबाजा अंदर से बंद था स्टोर रूम की खिड़की में लगे कांच केा हटाकर देखा कि छोटा भाई विशाल फ ांसी पर लटका था। धक्का मारकर दरवाजा खोला तो देखा कि विशाल कोष्ठा छत के सीलिंग फेन वाले कुंदे से दुपट्टे को बंाधकर फ ांसी पर लटका था, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।