स्वर्गद्वारी में मिली युवक की लाश : 4 दिन पहले तिलवारा पुल से लगाई थी छलांग
जबलपुर यश भारत । अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक 45 वर्षीय युवक ने 26 जुलाई को तनाव के कारण तिलवारा पुल से छलांग लगा ली थी। जिसके बाद आज शनिवार को सुबह लाश स्वर्गद्वारी में फ सी हुई मिली। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना को विवेचना में लिया है।
तिलवारा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम ताला हाल मुकाम एल आई जी 109 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर का रहने वाला 45 वर्षीय मनीष पटेल पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल काफ ी दिनों से किडनी एवं सीने में तकलीफ होने के कारण परेशान रहता था । वह विगत 26 जुलाई को बाइक में सवार होकर तिलवारा पुल आया जहां पर उसने बाइक खड़ी की और वहीं पर चप्पल उतारने के बाद पुल से छलांग लगाई इधर जब मनीष पटेल देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश करते हुए तिलवारा थाने में गुम इंसान कायम कराया था जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी आज सुबह मनीष पटेल का शव स्वर्गद्वारी में फ सा हुआ मिला जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।