सोने की अंगूठी और बाइक के लिए नवविवाहिता को आत्महत्या करने किया मजबूर: प्रताडऩा से तंग आकर लगाई फांसी, आरोपी अभिरक्षा में
जबलपुर, यशभारत। मझौली में दो माह पहले ही घर में शहनाईयों की गूंज के साथ दुल्हन का आगमन हुआ था। मायके पक्ष ने अपनी बेटी का कन्यादान कर, संतुष्ट हो चुके थे। लेकिन एक माह बाद ही खुशियां खाक हो गयीं। ससुराल पक्ष के लोग सोने की अंगूठी और बाइक के लिए अड़ गए। नवविवाहिता ने समझाने का प्रयास किया कि उनकी परिजनों की हैसियत नहीं है। लेकिन पति और सास-ससुर मानने तैयार नहीं थे। जिसके बाद आए दिन पीडि़ता के साथ जमकर मारपीट की जाने लगे। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने जांचोपरांत आरोपी पति और ससुर को अभिरक्षा में ले लिया है।
जानकारी अनुसार एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी ने बताया कि थाना मझोली में रंजीत चौहान 27 वर्ष निवासी ग्राम बनखेड़ी ने सूचना दी कि पत्नी राधा 22 वर्ष अपनी साड़ी को म्यारी में बांधकर फ ांसी पर लटक रही थी । पत्नि राधा की फ ांसी लगा लेने से मौत हो गयी।
बाइक और अंगूठी की मांग
नवविवाहिता के फांसी में झूलने के बाद पुलिस ने जब बारीकी से पड़ताल की तो दहेज की पूरी कहानी सामने आ गयी। पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये गये, प्राप्त शार्ट पीएम रिपोर्ट, घटनास्थल निरीक्षण, एवं सम्पूर्ण जांच पर यह तथ्य सामने आए कि राधा चौहान का विवाह मई 2022 को ग्राम बनखेड़ी निवासी रंजीत चौहान के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के लगभग एक माह बाद से ससुराल में पति रंजीत, सास बेबी बाई ,ससुर राजेन्द्र चौहान के द्वारा दहेज में सोने की अंगूठी और बाइक की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर पीडि़ता के साथ जमकर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। जांच के बाद आरोपी पति रंजीत सिंह उम्र 27 वर्ष, ससुर राजेन्द्र प्रसाद उम्र 54 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सास बेबी बाई की तलाश जारी है।