पनागर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव : रातभर पड़ा रहा, सुबह लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पड़ताल जारी
जबलपुर, यशभारत। पनागर में आज सोमवार को छत्तरपुर रोड वन विभाग चौकी के गेट के पास एक युवक का संदिग्ध शव बरामद किया गया है, मृतक के भाई ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। जिसके चलते शराब पीकर लडख़ड़ाया होगा और चोट लगने के कारण वहीं ढेर हो गया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुवह 9-15 बजे संतोष यादव 33 वर्ष निवासी ग्राम चरखी ने सूचना दी छत्तरपुर निवासी संजय केवट ने उसे फ ोन करके बताया कि तुम्हारा बड़ा भाई गंगाराम केवट शराब पीकर छत्तरपुर रोड वन विभाग चौकी के गेट के पास पड़ा है। आकर ले जाओ तो उसने गांव के मुकेश यादव के साथ जाकर देखा उसका भाई गंगाराम यादव 37 वर्ष मृत पड़ा था, भाई गंगाराम अक्सर काफ ी शराब पीता था और कभी भी घर से कहीं चला जाता था , लेकिन फि र लौट आता था । भाई को टीवी हुयी थी जिसका इलाज चल रहा है । हो सकता है उसके भाई शराब पीकर रात में चलने में असमथज़् होने से घर नहीं आ पाया और गिर कर चोट लगने से मृत्यु हो गयी हो। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।