ओबीसी आरक्षण घमासान- कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण यह स्थिति निर्मित हुई
जबलपुर, यशभारत। नगरी निकाय और पंचायत चुनाव मैं आरक्षण के मुद्दे को लेकर घमासान थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय के बाद अब प्रदेश की राजनीति में एक नया घमासान शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आधार पर जातियों में राजनीतिक आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता। जिसके बाद पंचायत और नगरी निकाय चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी और एसटी एससी के साथ ओबीसी को भी आरक्षण से जोड़ा जाएगा ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इस निर्णय से ओबीसी समाज को कुछ ना कुछ फायदा तो होगा ।वही प्रदेश की भाजपा सरकार को भी उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है और जिस कारण पिछड़ा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है । यदि शिवराज सरकार सही तरीके से काम करती तो यह संशय की स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्वर्ती कमलनाथ सरकार के विषय में कहा कि उनके द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है बो पिछड़ों को जाति के अनुपात में उनका प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए है जिसके चलते आरक्षण के अलावा भी टिकट बंटवारे में उनका ध्यान रखा जाएगा। साथ ही पूर्व में किए गए कमलनाथ सरकार के निणज़्यों की भी उन्होंने तारीफ की ।