अधारताल में दो बाइकों में सीधी भिडंत : बाइक सवार के टूट गए पैर
जबलपुर, यशभारत। अधारताल में धनी की कुटिया मोड पर दरमियानी रात दो बाइकों में सीधी भिडंत हो गयी। हादसे में एक बाइक सवार युवक के पैर में गंभीर चोट आ गयी। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामायण कुशवाहा 28 वर्ष निवासी न्यूरामनगर ने बताया कि देर रात उसका बड़ा भाई यज्ञनारायण कुशवाहा दुकान का सामान लेने के लिये बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएल 7876 से धनी की कुटिया जा रहा था, जैसे ही रामेश्वरम पेैलेस के सामने पहुॅचा तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 3582 के चालक ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को पैर और पूरे शरीर में चोट आ गयी। जिसके बाद घायल को उपचार हेतु मेडाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।