अमित खंपरिया के साथी पर एफआईआर दर्ज : धोखाधड़ी के मामले में अमित द्विवेदी ने दिया था साथ
जबलपुर, यशभारत। लाखों रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में अमित खंपारिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपी के साथी अमित द्विवेदी को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया हैै, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश मे जुटी है।
थाना प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा ने बताया कि सचिन गुप्ता की शिकायत पर थाना मदन महल में मामला कायम किया जाकर प्रकरण में अमित खंपरिया की विधिवत गिरफ्तारी की गई थी।
दौरान विवेचना के एनएचएआई से प्राप्त जानकारी प्राप्त की गई, भेजी गई जानकारी में उल्लेख किया गया कि उनके द्वारा कोई पेनेल्टी शीट जारी नहीं की गयी है जबकि आरोपी अमित खाम्परिया के द्वारा 54 लाख रूपये की पेनल्टी का हवाला दें कर सचिन गुप्ता के हिस्से के 54 लाख रुपये समायोजित कर दिए थे।
साथ ही आरोपी अमित खाम्परिया के साथ आपराधिक षड्यंत्र में शामिल उसके साथी अमित द्विवेदी के द्वारा एनएचएआई के साथ हुए अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं, दोनों का नाम अमित होने से इनके द्वारा एनएचएआई को भ्रमित कर केवल अमित लिख कर हस्ताक्षर किये हैं। जानकारी के आधार पर प्रकरण में धाराओं का इजाफा कर आरोपी अमित द्विवेदी का नाम जोड़ा गया हैं । आरोपी अमित द्विवेदी की सरगर्मी से तलाश जारी है।