*नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा* *नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शहर के अनेक क्षेत्रों में कराया जा रहा है सड़कों का निर्माण कार्य*
*गोलबाजार के साथ अन्य क्षेत्रों के कार्यो में भी तेजी लाने रात्रि में भी कराया जा रहा निर्माण कार्य*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर के सम्माननीय नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए शहर के सभी क्षेत्रों में समान रूप से सड़कों के निर्माण का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। ठीक इसी प्रकार स्मार्ट सिटी के अंतर्गत भी नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के चारों तरफ बड़े पैमाने पर कार्य कराये जा रहे हैं। कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप स्मार्ट सिटी के द्वारा गोलबाजार के चारों तरफ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्यो के संबंध में स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि गोलबाजार के चारों तरफ की सड़के काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण नागरिकों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि नागरिकों की परेशानियों को दूर करने की दृष्टि से कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार रात्रिकालीन भी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन करने में सहूलियत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम के संभाग स्तरीय टीमों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मदन महल से दमोह नाका तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, फ्लाईओवर के निर्माण के कारण अनेक क्षेत्रों में आवागमन के दौरान जाम की स्थितियां बन रही है साथ ही यहां की सड़कें क्षतिग्रस्त है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए फ्लाईओवर मार्ग की सड़कों का नव निर्माण भी कराया जा रहा है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि गोल बाजार, रानीताल, मदन-महल, यादव कॉलोनी मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों का डामरीकरण करा कर सम्माननीय नागरिकों को असुविधा से राहत दिलाई जा रही है।