जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर : दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। भेडाघाट के ओरियंटल कॉलेज के सामने बाइपास में एक अज्ञात वाहन ने अज्ञात को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आनन-फानन में वृद्ध को तत्काल राहगीरों और परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात ओरियंटल कालेज के सामने बाईपास रोड में सड़क दुर्घटना में घायल सोने लाल पटेल 50 वर्ष निवासी खुलरी तिलवारा भर्ती कराया गया था । लेकिन इलाज के दौरान ही चिकित्सकों को अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जंाच में लिया गया।