यात्रियों के लिए अच्छी खबर :अब कम किराया और कम समय में पहुंचेंगे नैनपुर
9 कोच में जबलपुर से रवाना हुए 8 यात्री
जबलपुर, यश भारत । कोरोना काल के दौरान बंद हुई रानी कमलापति से रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफ ास्ट ट्रेनों और जबलपुर से नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेनों का पुन:संचालन शुरु हो गया । जिससे जबलपुर से नैनपुर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी । 12 फ रवरी को मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर 1 से जबलपुर से नैनपुर जा रही है पैसेंजर ट्रेन में जबलपुर स्टेशन से 9 कोचों में 8 यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। जबलपुर से नैनपुर की यात्रा कर रहीं शीतला माई निवासी कुसुमलता ने यश भारत को बताया कि उक्त ट्रेन पुन: चालू होने से काफ ी राहत मिलेगी। वह अपने मम्मी पापा से मिलने नैनपुर जा
रही महिला यात्री कुसुमलता ने आगे बताया कि अभी तक नैनपुर जाने के लिए यह सफ र बस से पूरा करते थे । जिसके माध्यम से पहले मंडला जाना पड़ता था उसके बाद वहां से बस बदलकर नैनपुर का सफ र करते थे। इसमें जहां किराया के साथ समय भी ज्यादा लगता था । अब दोनों चीजों की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि जबलपुर से नैनपुर एवं रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के लिए दो यात्री गाडिय़ों का शुभारंभ शनिवार को रेल भवन नई दिल्ली से केंद्रीय रेल, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फ ग्गन सिंह कुलस्ते,
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, श्रीमती संपतिया उइके सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारी तथा पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता, ए जी एम शोभन चौधरी, डी आर एम संजय विश्वास भी वर्चुअल माध्यम से जबलपुर एवं रीवा के समारोह से जुड़े तथा समारोह को वर्चुअल सम्बोधित किया।
उक्त मंत्रियों द्वारा दोनों गाड़ीयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर जबलपुर में आयोजित समारोह में विधायक सुशील तिवारी इंदू तथा जी एस ठाकुर ने तथा रीवा में स्पीकर मध्य प्रदेश विधान सभा गिरीश गौतम तथा सांसद जनार्दन मिश्र ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
रीवा में अतिथियों का स्वागत मुख्य चल स्टाक अभियंता नीरज कुमार ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने व्यक्त किया। जबलपुर में अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने एवं आभार बीमंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।