जंगल से भटका चीतल बना स्ट्रीट डॉग का शिकार
जबलपुर,यशभारत। जंगल से भटककर शहरी सीमा में आते ही वन्य प्राणी किसी न किसी के शिकार बन जाते हैं। आज सुबह बिलहरी-मंडला रोड पर क्षेत्रीय लोगों ने एक चीतल को आवारा कुत्तों (स्ट्रीट डॉग) से घिरा हुआ देखा। कुत्ते चीतल को बुरी तरह से नोंच रहे थे। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल कुत्तों को भगाया, ताकि चीतल की जान बचाई जा सके , लेकिन घायल चीतल बिलहरी कब्रिस्तान के पास जाकर गिर गया। वन विभाग का अमला सूचना मिलते ही मौके पर जा पहुंचा। मगर तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह ने बताया, कि बिलहरी कब्रिस्तान के पास करीब दो साल का नर चीतल मृत अवस्था में मिला है। बिलहरी कब्रिस्तान के पीछे और आर्मी सेंटर से लगे हुए वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौजूदगी बनी रहती है। संभवत: वहीं से भटककर
उक्त चीतल रहवासी क्षेत्र में आ गया था। क्षेत्रीय लोगों ने बताया, कि चीतल जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहा था, लेकिन फेंसिंग के कारण वह वापस जंगल की ओर नहीं भाग पा रहा था। यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि हमलावर कुत्तों के द्वारा नोंचे जाने से चीतल इतना दहशत में आ गया था, कि उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अमले ने मृत चीतल को वेटरनरी पोस्ट मार्टम के लिए
भेजा दिया।