अधारताल में दो भाईयों के घरों के टूटे ताले : 1 लाख 50 हजार के गहने, नगदी लेकर चोर हुए रफूचक्कर, भांजे की शादी में गया था पूरा परिवार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में दो भाईयों के मकानों के एकसाथ ताले तोड़कर, चोर नगदी और कीमती सोने-चाँदी के गहनों में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। जब दोनों भाई शादी समारोह से वापस घर आए तो घरों के टूटे हुए ताले देखकर आवक रह गए। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा था, जिसमें रखी हुई नगदी और जेवरात गायब थे। जिसके बाद दोनों पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिथलेश कुमार पिता स्व. रामेश्वर गौतम उम्र 63 वर्ष ने बताया कि वह व्हीकल फैक्ट्री में चार्चमैन के पद से रिटायर्ड है और दरमियानी रात कटनी अपने भांजे की शादी में गया हुआ था। जब वापस आकर देखा तो घर के मुख्य दरबाजे का ताला टूटा था और अलमारी में रखे हुए कुल 45 हजार रुपए नगद और करीब 25 हजार के जेवरात गायब मिले है।
70 हजार के जेवरात और नगदी उड़ा ले गए चोर
तो वहीं थाना अधारताल के सुहागी निवासी इंद्रकुमार गौतम पिता स्व. रामेश्वर
गौतम ने बताया कि वह भी अपने भांजे की शादी में कटनी गया हुआ था और जब वापस आकर देखा तो घर से कुल 70 हजार के जेवरात और नगदी गायब मिले।
रैकी कर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि चोर कोई आपसी का ही है। उसे यह पहले से पता था कि दोनों भाई शादी में कटनी जाने वाले है। जिसके चलते पूरे प्लान के साथ इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फु टेज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश करने आसपास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। साथ ही क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश और पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।