दादा ने लिया था गोदनामा अब प्रॉपर्टी देने से मुकर रहे परिजन: दोनों पक्षों में जमकर चले लात घूंसे
जबलपुर यश भारत | वर्षों पहले संतान न होने के चलते दादा ने एक बालिका को गोद ले लिया लेकिन विगत 4 दिनों पहले उनकी मौत के बाद प्रॉपर्टी को लेकर घर में झगड़ा शुरू हो गया| जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले |पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता आरती पटले पिता चतुर्भुज पटले उम्र 28 वर्ष गेट नंबर 4 की निवासी है बताया जाता है कि वर्षों पहले गोदनामा हुआ था अब विवाद में पड़ गया है क्योंकि दादा के परिजन प्रॉपर्टी में फूटी कौड़ी देने के लिए भी तैयार नहीं है पीड़ित ने बताया किसी बात को लेकर दरमियानी रात सोमा नामदेव उनके साथ नेहा नामदेव और स्नेह लता नामदेव ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई | तो वहीं ; दूसरी ओर सोमवती नामदेव पति हरिशंकर नामदेव 64 वर्ष निवासी गेट नंबर 4 मदन महल ने बताया की आरती पटले और अन्य ने मिलकर उसके साथ जमकर गाली-गलौज की और मना करने पर जमकर मारपीट कर दी जिससे उसे चोटे आई हैं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है|