सांसद राकेश सिंह का निर्णयः 12 जनवरी को नहीं होगा खेल महोत्सव, घर पर ही करें सूर्य नमस्कार
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में 12 जनवरी से होना था आयोजन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सांसद ने लिया निर्णय
आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में 12 जनवरी से जबलपुर में शुरू हो रहे खेल महोत्सव को सांसद राकेश सिंह ने स्थगित कर दिया। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को इसका कारण बताया है। सांसद ने 12 जनवरी को अपने घर, कार्यक्षेत्र से ही सूर्य नमस्कार के आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
सासंद राकेश सिंह ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर खेल के प्रति बच्चों और युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती तक 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना था। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। देश के कई राज्यों के साथ मप्र और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते इसे आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
12 जनवरी को सूर्य नमस्कार का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूरे देश में 75 करोड़ लोग सूर्य नमस्कार में शामिल होने का लक्ष्य सौंपा है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हम अपने घर, कार्यालय व कार्यक्षेत्र में सूर्य नमस्कार करें। इसके लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन जरूर करा लें।