रिवाल्वर और कारतूस के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार -पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस

रिवाल्वर और कारतूस के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
-पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस
भोपाल यशभारत।
शाहपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल रात एक नाबालिग और उसके साथी को अवैध रिवाल्वर और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। नाबालिग और उसका साथी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध रिवाल्वर और कारतूस बरामद कर दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एसआई हरीश गुर्जर ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्वर्ण जयंती पार्क के पास मेन रोड पर दो संदिग्ध युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हैं। उनके पास अवैध घातक हथियार भी हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रात करीब दस बजे स्वर्ण जयंती पार्क के पास से दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध रिवाल्वर और एक 32 बोर कार कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उनकी पहचान कजली खेड़ा कोलार निवासी अरूण सिसोदिया पुत्र भवर लाला (25) और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में की है। दोनों के खिलाफ शाहपुरा, कोलार और हबीबगंज में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब आरोपी अरूण से अवैध रिवाल्वर के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसन अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गांधी नगर में रहने वाले अपने दोस्त सुरेन्द्र कुशवाहा से रिवाल्वर और कारतूस खरीदा था, लेकिन सुरेन्द्र की बाद में हत्या हो गई थी। उनकी टीटी नगर क्षेत्र में दो-तीन लोगों से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। इसी कारण वह अपने आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर साथ रखते हैं। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







