जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में चोर से नहीं उठी शटर : किनारा दुकान साफ होने से बची, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में एक किराना दुकान का ताला टूटा तो लेेकिन चोरी होने से बच गयी। अदअसल चोर ने शटर का ताला तो तोड़ दिया था लेकिन उससे शटर उठी नहीं, जिसके बाद वह उसे छोड़कर भाग गया। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब दुकान मालिक सुबह पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है लेकिन अंदर का सामान पूरी यथावत रखा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने मामला कायम करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरु कर दी है।
गढ़ा एसआई बीजेन्द्र तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ा मेन मार्केट में अशोक जैन की किराना की दुकान है। सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा लेकिन शटर नहीं उठने के कारण वह ऐसे ही छोड़कर भाग गए। मौके पर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।