जबलपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई स्वच्छता को लेकर निगमायुक्त के निर्देश पर तड़के 6 बजे औचक निरीक्षण

जबलपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
स्वच्छता को लेकर निगमायुक्त के निर्देश पर तड़के 6 बजे औचक निरीक्षण
जबलपुर।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के स्पष्ट निर्देशों के तहत शहर की स्वच्छता व्यवस्था और बरसात के समय उत्पन्न जलभराव की समस्याओं पर नियंत्रण पाने के लिए आज सुबह प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन और प्रभारी सहायक यंत्री स्वास्थ्य विभाग अभिनव मिश्रा ने संभाग क्रमांक 1 और 2 में औचक निरीक्षण किया।
सुबह 6 बजे से शुरू हुए इस निरीक्षण में संबंधित वार्डों की सफाई व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति, और कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों की स्थिति की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों को सुबह 6:30 बजे तक वार्ड में उपस्थिति सुनिश्चित करने और हर कचरा संग्रहण वाहन में जिंगल बजाने के सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान आनंद कुंज, बी.टी. तिराहा, धन्वंतरी नगर, विजडम वेली स्कूल, और शास्त्री नगर क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का भी परीक्षण किया गया। कई स्थानों पर कचरे के ढेर, गंदी नालियां और सड़क पर फैली निर्माण सामग्री मिलने पर प्रभारी अधिकारियों ने नाराज़गी जताई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन अधिकारियों को दिए गए निर्देश:
संबंधित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और वार्ड सुपरवाइज़र को तत्काल चालानी कार्रवाई करने के निर्देश।
गंदगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी — सुधार नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे:
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, पोला राव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु कांत दुबे, प्रीतेश मन्सोड़कर, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, राम कोरी और अक्षया कोरी।







