मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में साली से अफेयर में जीजा की हत्या कर दी गई। जीजा ने साली के पति को उसकी सुहागरात पर धमकाया था। उसने फोन पर कहा था कि साली से दूर रहना, वो मेरी है। साढ़ू ने इस धमकी का बदला एक साल बाद हत्या करके लिया। उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी गुप्ती से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात निपानिया बैजनाथ गांव की है। 1 दिसंबर को गांव के 44 साल के नूर मोहम्मद शेख की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। एसपी राकेश कुमार सगर ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर टीम बनाई थी।
पहले से ही तीन शादियां
जांच में पता चला कि नूर मोहम्मद ने तीन शादियां की थीं। तीसरी शादी उसने गंगापुर की रानी पिता वकील खां से की थी। वह पत्नी और चार बच्चों के साथ करीब चार साल से ससुराल गंगापुर में रहने आ गया था। कुछ समय बाद ही वह अपने गांव निपानिया बैजनाथ रहने गया था।