रांझी में बेटे के इलाज के लिए 30 हजार उधार लिए और 1 लाख 70 हजार वापस किए, फिर भी मूलधन बकाया
सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज, पीडि़त से की जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। रांझी के इंद्रानगर में सूदखोरी का प्रकरण सामने आया है। जिसमें सड़क दुर्घटना में बेटे के पैर का इलाज करवाने मजबूर पिता ने पक्की दुकान गिरवी रखकर, 10 प्रतिशत मासिक ब्याज से सूदखोर से 30 हजार रुपए लिए थे। जिसके एवज में पीडि़त पिता सूदखोर को 1 लाख 70 हजार रूपये वापस कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी सूदखोर का मूलधन बकाया है। जब पीडि़त अपनी पक्की दुकान के कागजाद लेने गया तो सूदखोर ने जमकर मारपीट कर, उसे भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर,सूदखोर की तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार राजकुमार चौधरी 44 वर्ष निवासी इंद्रानगर बिलपुरा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में उसके बेटे रीतेश चौधरी का दुर्घटना में पैर टूट गया था जिसके इलाज के लिये रूपयों की जरूरत थी । जिसके बाद वह परिचित के माध्यम से अंकुर कुमार निवासी गंगा मैया रीवा कॉलोनी व्हीकल फैक्ट्री के पास रूपये उधार मांगने गया था , अंकुर ने उसकी इंद्रानगर संत रविदास मंदिर के पास पक्की दुकान को गिरवी रखकर उसे 30 हजार रूपये 10 प्रतिशत मासिक व्याज की दर से उधार दिये थे। वह माह नवम्बर 2021 तक अंकुर कुमार को 1 लाख 70 हजार रूपये वापस कर चुका है । अंकुर कुमार ने उसे 30 हजार रूपये उधार देते समय खाली स्टाम्प पेपरों में साईन करवा लिये थे और उससे 1 लाख 999 रूपये का चैक भरवा लिया था । इतना ही नहीं बीच-बीच में उससे एवं उसके परिजनों से खाली स्टाम्प पेपर में साईन लेते रहा। 6 दिसंबर 21 को वह अंकुर कुमार के पास अपनी दुकान के दस्तावेज लेने गया तो जातिगत रूप से अपमानित करते हुये उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और बाद में आकाश विश्वकर्मा को बोलकर उसे घर से निकलवाकर फि र से मारपीट की गई। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।