जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या
पंचकूला के एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाने आए तीन दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक एक युवती समेत तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घनटा पिंजौर स्थित सल्तनत होटल की है। घटना सोमवार तड़के तीन बजे के करीब की है। दोनों युवक दिल्ली जबकि युवती हरियाणा के हिसार की रहने वाली थी। मृतकों की पहचान दिल्ली के विक्की, विनीत और हिसार केंट की निया के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देख रही है क्योंकि मृतक विक्की पर कई क्रिमिनल केस दर्ज थे और हो सकता है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गई हो। मरने वाले दोनों युवक मामा-भांजा हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।