जबलपुरमध्य प्रदेश
शिवम, विशाल और मनीष चायना चाकू के साथ गिरफ्तार
माढ़ोताल पुलिस ने चाकूबाजों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल पुलिस ने तीन चाकूबाजों को दबोच लिया है। तीनों ने ऑनलाइन चाकूओं का आर्डर देकर, मंगवाई थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिवम बर्मन पिता राकेश बर्मन 19 साल, निवासी प्रोफेसरस कॉलोनी , विशला पिता संतलाल 25 साल निवासी भोलानगर , मनीष पिता परमानंद देवान 27 साल निवासी शारदा नगर करमेता को पुलिस ने चायना चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही है कि तीनों युवक चायना चाकू का इस्तेमाल कहां करने वाले थे और इनके द्वारा अब तक कितने अपराधों को अंजाम दिया गया है। इसका भी रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है।