जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अविश्वास प्रस्ताव पर नड्डा बोले-ये चेयरमैन को चीयरलीडर कहते हैंउनकी मिमिक्री करते हैं, कांग्रेस बताती क्यों नहीं सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है

नई दिल्ली , एजेंसी। संसद के शीतकालीन सत्र के 13 वें दिन गुरुवार को भाजपा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनख? को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है।
नड्डा के बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की लेकिन वो बोल नहीं पाए। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उधर, लोकसभा शुरू होते ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- बुधवार को सदन में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था। कल्याण बनर्जी ने सदन से माफी मांग ली है। टीएमसी सांसद ने सिंधिया से कहा था- च्आप लेडी किलर हैं। बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं।
संसद के बाहर विपक्ष का अडाणी को लेकर प्रदर्शन
विपक्ष के सांसद अडाणी रिश्वत मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रहे हैं। संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने च्देश नहीं बिकने देंगेज् का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की।अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button