जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर ब्रेकिंग : सागर जिले में सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे : कलेक्टर संदीप जीआर ने जारी किया आदेश
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सर्द हवाओं के चलते तापमान में अत्यधिक गिरावट के कारण सागर जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले की सभी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से कर दिया है।
सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला सागर अंतर्गत शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय व केन्द्रीय विद्यालय समेत सभी शैक्षणिक संस्थायें 12 दिसंबर से आगामी आदेश तक प्रातः 9.00 बजे से पहले संचालित न की जावें। इस दौरान परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जावें। स्कूलों में समय परिवर्तन का उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।