जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भीषण सड़क हादसा : भोपाल में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत
भोपाल| बाइक सवार तीनों युवक डीबी मॉल की ओर आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंसकर रह गई और बस चालक करीब 50 मीटर तक उसे घसीटता ले गया। हादसे में मारे गए युवकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। शहर के एमपी नगर इलाके में बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद बाइक को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।