पंजाबी, राजस्थानी नृत्य के साथ कल्चरल और वेस्टर्न थीम पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति, डीपीएस सनशाइन एकेडमी में बिखरे वार्षिकोत्सव के रंग
कटनी। डीपीएस में सनशाइन अकादमी राहुल बाघ, समदड़िया, रायबड़ा में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया l बच्चे अलग अलग परिधान मे नजर आये। पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, वेस्टर्न, कल्चरल थीम मे थिरकते नजर आये। बच्चों ने एंकरिंग की, अभिभावक भी उत्साहित नजर आये l बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतिया देखकर, अभिभावक गण, शिक्षिकाए, गेस्ट, सभी के मन प्रफुल्लित हो गयाl ये छोटे छोटे नन्हे कलाकार है l जो अपने मातापिता, अपने विद्यालय, समाज मे भी अपना गौरव बढ़ा रहे है। विद्यालयों में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव के कई प्रयोजन माने गए है। अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को प्रमाण-पत्र आदि देकर विदा करना तो हर विद्यालय का प्रायोजन होता है। इसके अलावा वर्ष भर का लेखा-जोखा व उपलब्धियों पर सामूहिक समारोह करना भी होता है। इन सब के साथ वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस बहाने बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देखकर खुश हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती साधना परसते,( अपर कलेक्टर ) रहीं। अतिथियों में डॉ. संतोष डेहरिया ( एडिशनल सुपेरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ) श्रीमती सोनम डहरिया श्रीमती पूजा द्विवेदी (असिस्टेंट कमिशनर, ट्राइबल वेलफेयर ) डॉ अतुल द्विवेदी, पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, श्रीमती प्रियंका बिट्टू, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन, डायरेक्टर अनुराग जैन, अनुज जैन श्रीमती विभा जैन की उपस्तिथि रही! उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।