देश
भीषण सड़क हादसा : 2 युवकों की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारी युवकों को मारी सीधी टक्कर…. मच गया हड़कंप
सतना| सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब अनियंत्रित हुई बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बहन के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि स्टेट हाईवे पर मझगवां थाना क्षेत्र के भरगवां गेट के पास सोमवार शाम रफ्तार ने बाइक सवार दो लोगों की जान ले ली। सतना-कोठी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो MP 35 CA 5349 ने कोठी तरफ जा रही बाइक नंबर UP 16 CZ 0346 को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक, बोलेरो के नीचे जा घुसी और उस पर सवार दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। वहीं, बोलेरो सड़क से नीचे उतर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मझगवां पुलिस ने घायलों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अरविंद तिवारी पिता मिठाई लाल तिवारी (28) निवासी ग्राम सिंहपुर थाना बरौंधा एवं हर प्रसाद गर्ग पिता रंगलाल गर्ग (50) निवासी ग्राम सिंहपुर थाना बरौंधा, सतना के रूप में हुई है।