ई-रिक्शा में बच्ची से छेड़छाड़, बीच सड़क पर आरोपी की धुनाई
कलेक्ट्रेट चौराहे पर हुई मारपीट देखने लोगों का लगा हुजूम
जबलपुर यशभारत। घमापुर से तीन पत्ती की ओर जा रहे ई रिक्शा में सवार नशे में धुत्त एक युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया बच्ची के द्वारा विरोध करने पर ई रिक्शा चालक ने उसे कलेक्ट्रेट चौराहे पर उतार दिया इसके बाद युवक के द्वारा अभद्रता करना शुरू कर दी गई । लिहाजा ई रिक्शा चालक ने उसकी पिटाई कर दी बीच सड़क पर हुई मारपीट के मंजर को देखने के लिए तमाशबीनो की भीड़ लग गईद्य रिक्शा चालक ने बताया कि शराबी युवा घमापुर से रिक्शा में बैठा था और साथ में बैठी बच्ची के बाल खींचते हुए उसके साथ अभद्रता कर रहा था जब साथ बैठी महिलाओं ने उसको समझाईश दी तो वह महिलाओं से भी उलझ पड़ा, लिहाजा कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंच कर चालक ने उसे रिक्शे से उतारा और जाने के लिए कहा इसके बाद शराबी ने गाली गलौज शुरू कर दी थीद्य
पुलिस भी पहुंची मौके
मारपीट की इस घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे एक एएसआई भी भीड़ देखकर रुक गए और उन्होंने रिक्शा चालक और सवारियों से घटना की जानकारी ली और साथ ही पीसीआर वैन को भी फोन करके मौके पर बुला लिया लेकिन तब तक शराबी युवक वहां से भाग चुका था