जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

इस राज्य में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, 4000 से ज्यादा पदों पर निकाली जाएगी भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले को लिए बेहतरीन मौका आया है। अगर आप मध्यप्रदेश भोपाल में काम करना चाहते हैं तो युवाओं के लिए 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। बता दें कि इन पदों के नोटिफिकेशन और विज्ञापन 1 महीने में जारी किए जाने का आदेश दिया गया है। इसके लिए एनर्जी डिपार्टमेंट ने मध्यप्रदेश वेस्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंदौर को नोडल कंपनी की तरह अपॉइंट किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नोटिफिकेशन और वैकेंसी

मध्यप्रदेश के लिए ये खुशी का मौका है, आने वाले एक महीने के एनर्जी डिपार्टमेंट ने कुल 4300 पदों पर वैकेंसी निकालने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए विज्ञापन एक महीने में निकाल दिए जाएंगे। इसके साथ ही इन सभी पदों पर भर्ती करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है।

वेस्ट जोन कंपनी ने एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें अन्य कंपनियां भी शामिल थी और 4300 सरकारी पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद सभी कंपनियों खास कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में कर्मचारियों की कमी बहुत हद तक पूरी हो जाएगी।

 

इन एरिया में होगी भर्ती

बता दें कि वेस्ट और ईस्ट जोन में अलग-अलग लगभग 1400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा सेंट्रल जोन भी लगभग 900 पदों पर नियुक्ति करेगा, वहीं ट्रांसमिशन कंपनी लगभग 300 पदों पर और जनरेशन कंपनी तकरीबन 270 पदों पर भर्ती कर रही है।

यानी कि ये नियुक्तियां बड़े पैमाने पर होने जा रही हैं। इन 4300 पदों पर इलेक्ट्रिकल लाइनमैन, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर,  असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ आफिसर, सिक्युरिटी आफिसर, एचआर और आईटी मैनेजर, आफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर,चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जीक्यूटिव जैसे पोस्ट के लिए हायरिंग की जाएगी।

बता दें कि MPPSC के चीफ जनरल मैनेजर प्रकाश सिंह चौहान और अन्य एसोशिएट कंपनियों के ह्यूमन रिसोर्स फैसिलिटी हेड के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया गया और एक महीने में भर्ती के लिए विज्ञापन सूचनाएं जारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आने वाले तीन महीनों में कोशिश रहेगी कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, अपॉइंटमेंट लेटर, जॉइनिंग जैसे सभी काम हो जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button