केरल में फिर दहशत:धमाके जैसी आवाज, भूकंप के झटके से डर में लोग, 280 से अधिक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
अनक्कल्लू । केरल के कासरगोड की घटना से लोग उभर नहीं पाए थे कि एक और नई मुसीबत सामने आ गई। यहां के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं। साथ ही भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आवाजें सुनने के बाद 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक स्कूल में पहुंचाया गया है। रात सवा नौ बजे पहली आवाज सुनी गई। इसके बाद रात सवा 10 बजे और फिर पौने 11 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर फैल गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे थे।
अब तक धमाके जैसी इन आवाजों और भूकंप के झटकों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर जांच का आदेश दिया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है।