जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

किंगफिशर मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई मूवी समर : स्थानीय कलाकारों की फिल्म देख झूम उठे दर्शक 

मंडला । स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा निर्मित मूवी समर किंगफिशर मल्टीप्लेक्स के बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म के प्रीमियर के पहले बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे। मंडला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद कछवाहा व वेदप्रकाश गोल्डी कुलस्ते ने मूवी के प्रीमियर के पहले कलाकारों का स्वागत किया। किंगफिशर बॉक्स ऑफिस के सामने ढोल ताशे के साथ फिल्म की पूरी कास्ट का जोरदार स्वागत किया गया। फिल्म के शौकीन बड़ी संख्या में मंडला के कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म को बड़े पर्दे में देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आए।

 

संभवत मंडला के लिए यह पहला मौका था जब स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सीमित संसाधनों पर स्थानीय लोकेशन में ही इस पूरी फिल्म को जीरो बजट में शूट किया गया। फिल्म की शुरुआत तो लॉकडाउन में हुई थी लेकिन इसके विभिन्न तकनीकी पहलुओं में काम होने के बाद इसे शुक्रवार को किंगफिशर मल्टीप्लेक्स में रिलीज कर दिया गया। जैसे ही फिल्म शुरू हुई दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। ड्रग्स माफिया के खिलाफ बनी इस फिल्म के दौरान जैसे ही किसी नए कलाकार का दृश्य पर्दे पर आता लोग तालियां बजाने लगते। मंडला में यह पहला मौका था जब इस तरह बड़े पर्दे पर किसी फिल्म का प्रीमियर हुआ हो और वह भी स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित और पूरी तरह स्थानीय लोकेशन पर ही सूट की गई हो। फिल्म देखने के बाद दर्शकों द्वारा इसे लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है। इस प्रीमियर के दौरान फिल्म से जुड़े सभी सदस्य अपने अभिभावकों के साथ मौजूद थे। खुद को बड़े पर्दे पर देख कर वह भी काफी रोमांचित नजर आए। इस फिल्म में बतौर अभिनेता आयुष उपाध्याय, गार्गी मोदी, दिविता सीरवानी, संजू नंदा, सौरभ नंदा, मधुरेश ज्योतिषी, संजय यादव, द्वारका साहू, सनिल ताम्रकार शामिल थे। फिल्म का निर्देशक एवं संपादक आयुष उपाध्याय ने किया है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुधांशु गौर, लेखक – आयुष उपाध्याय, सार्थक चौबे, संगीत विवेक क्षत्री, अमान खान, मिक्सिंग मास्टरिंग अमान खान ने किया। संगीतकार जॉय अर्नेस्ट और गीतकार सार्थक चौबे है। गीतों को आवाज़ आयुष उपाध्याय और गार्गी मोदी ने दी है।

Related Articles

 

फिल्म के मुख्य किरदार आयुष उपाध्याय ने कहा कि मेरा हमेशा से ही सपना था खुद को बड़े पर्दे पर देखने का वह आज पूरा हुआ है। सबसे खास बात यह थी कि अपने शहर में, अपने ही लोगों के बीच, अपने साथियों के बीच, अपने आप को देखा और सबको देखा। मेरे लिए सबसे गर्व की बात यह है कि सिर्फ मैं मैं नहीं था। मेरे जितने साथी है सभी को मैं बड़े पर्दे पर लाया और मुझे लगता है कि सभी को फिल्म पसंद आई है तो मुझे सभी की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 

फिल्म की हीरोइन गार्गी मोदी ने कहा की फिल्म जब स्टार्ट हुई हम बहुत नर्वस थे, हम सब फिंगर क्रॉस करके बैठे थे कि बड़े परदे पर कैसे दिखेंगे। क्योंकि हमने अभी तक अपने आप को छोटी स्क्रीन पर देखा है या जब काम कर रहे थे तब देखा है। जब अपने आप को बिग स्क्रीन पर देखा और दर्शकों का जो रिएक्शन था हमको इतनी ज्यादा खुशी हुई। हम लोग सब नर्वस थे, फिंगर क्रॉस कर बैठे थे, लेकिन ऑडियंस का जो रिएक्शन आया तो इतनी खुशी देकर गया कि हमको लगा कि हमारी मेहनत रंग लाई। यह चार साल पुराना प्रोजेक्ट था। उसके बाद हम सब ने काफी ज्यादा इंप्रोवाइज किया है। इसके पहले हमने कभी थिएटर की एक्टिंग नहीं की थी। मैंने क्लासेज ली, दिविता शीरवानी काम करके आई है, आयुष ने काम किया है। हम सब इस फील्ड में काम करके आए हैं तो अभी जो भी काम होगा वह इससे ज्यादा डबल – ट्रिपल अच्छा होगा इसकी उम्मीद आप लोग रख सकते हैं।

 

दिविता शीरवानी ने कहा कि समर हमारा सबसे पहला प्रोजेक्ट था। हमें बिल्कुल भी इतनी उम्मीद नहीं थी। हमें लगा कि यूट्यूब पर मूवी आएगी, छोटा-मोटा वीडियो है। ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन जैसे ही इसे लेकर लोगों का उत्साह देखा, लोगों का इतना प्यार मिला तो हम लगा कि लोग हमसे जो उम्मीद कर रहे है तो हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं तो बहुत नर्वस थे लेकिन जब पिक्चर खत्म हुई तो सभी ने काफी तारीफ की। हमें बहुत अच्छा लगा कि लोगों को काम पसंद आया। बहुत छोटी लेवल पर चार साल पहले काम शुरू किया था। इससे भी अच्छा हो सकता है लेकिन आप लोगों के प्यार के लिए बहुत धन्यवाद। मुझे लगता है कि मैं उम्मीद पर खरी उत्तरी हूँ।

 

मंडला के वरिष्ठ गायक और वॉइस ऑफ रफी कहे जाने वाले सलीम खान ने मूवी देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत अच्छी मूवी है। सीमित संसाधनों पर इतना अच्छा काम हुआ है। फिल्म में जो एक्शन सीन है, साउंड इफेक्ट है, सभी चीज बहुत अच्छी हैं। स्क्रीन प्ले भी बहुत अच्छा है। सीमित साधनों में जितना अच्छा हो सकता था बच्चों ने बहुत बढ़िया काम किया है। हम इसकी तारीफ करते हैं।

 

कीर्ति समीर वाजपेई ने कहा कि बहुत अच्छी मूवी है। सबसे अच्छा यह लगा कि मंडला का नाम आज इतना ऊपर हुआ है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे सामने एक्टर लोग किस तरह से घूमते दिखेंगे। बहुत अच्छी फाइटिंग, बहुत अच्छी एक्टिंग और बहुत अच्छी कोशिश की है, हम बहुत अच्छा लगा। हम चाहते है कि आगे भी बहुत अच्छी कोशिश करें।

 

आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि मंडला में फिल्माई गई मूवी, मंडला की स्टार कास्ट, मंडला की स्क्रीन पर मंडला के लोगों के साथ पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। यह वन्स इन ए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था। ऐसा जिंदगी में एक बार होता है और ऐसा दोबारा कभी नहीं हो पाएगा। सभी लोग इतना रोमांचित थे कि जिन लोगों ने फिल्म में काम किया वह पूरी स्टार कास्ट बाजू में बैठी हुई मूवी देख रही है। यंग जनरेशन ने इतना बढ़िया काम किया है। उनके पास कोई बैकअप नहीं, कोई फंड नहीं इसके बावजूद इतना शानदार काम किया है। यह हम कभी नहीं भूल पाएंगे। शानदार एक्टिंग और बहुत ही शानदार फिल्म मजा आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu