जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला; गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, मौके पर पहुंची सेना
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनपोरा इलाके में आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने शव को देखकर तुरंत इसकी सूचना दी।
बिहार के युवक के रूप में पहचान
मृतक की पहचान बिहार के निवासी अशोक चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी के लिए उनके साथ सहयोग करें।
लगातार आ रही टारगेट किलिंग की घटनाएं
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पिछले साल भी आतंकियों ने अलग अलग इलाकों में हिंदुओं और गैर कश्मीरियों की हत्या की थी। अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं।
आतंकियों ने कई लोगों को बनाया निशाना
इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी। इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। वहीं मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।