पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा : चप्पे-चप्पे पर सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी, उपद्रव, स्टंटबाज करने वाले मवालियों पर रहेगी पैनी नजर
नौ देवियों के मंदिरों एवं दुर्गा पंडालो, भंडारे वितरण में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
नरसिंहपुर | गोटेगांव विगतदिवस दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष व्यवस्था बनाई है चार पहिया वाहनो को वेरीगेट्स लगाकर उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है जिससे गोटेगांव शहर की इस वर्ष यातायात व्यवस्था बेहतर बनी हुई है ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है मां माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात है एवं सदी वर्दी में पुलिसकर्मी मॉनिटरिंग कर रहे हैं वहीं महिला पुलिसकर्मी भी मोर्चा संभाले हुए हैंl
एसडीओपी भावना मरावी के निर्देशन पर नवागत थाना प्रभारी प्रदीप सराफ शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को समझाएं दे रहे हैं चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन सड़क के बीच-बीच खड़ा ना करें यातायात बाधित करने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लोग यातायात के नियमों का पालन करें जिसके लिए वह लगातार दौरा कर रहे हैं दुकानदारों को व्यवस्थित दुकान लगाने एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैंl
स्टैंडवाज तेज, तेज रफ्तार बाइक, उपद्रवियों, के लिए सख्त पुलिस प्रशासन
इन स्थानों पर रहती है श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ पुराना बस स्टैंड बड़े पुल शक्ति स्थल रेलवे स्टेशन नये बाजार नर्मदा मंदिर भगतराम चौराहे बैलहाई दाना गंज ठाकुर बाबा सिंह वाहिनी माता मंदिर इन स्थानों पर जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने लापरवाह और स्टंट बाज बाइक चालकों के साथ-साथ उपद्रव करने एवं झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है साथ ही अपील की है कि नवरात्र दशहरा पर्व एवं विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं l