सुबह से जारी मतदान, वकीलों में दिखा उत्साह
दोपहर तक 40 फीसदी हुआ मतदान, कल आयेगा परिणाम
जबलपुर, यशभारत। जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी को लेकर आज बुधवार को सुबह 10.30 बजे से मतदान की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई। जिसकों लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। वहीं मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात किये गये है, ताकि किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो। वहीं बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी के करीब मतदान हो चुका था। देरशाम तक मतदान पूर्ण होने उपरांत उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जायेगा। जिसके बाद कल गुरुवार सुबह से मतगणना प्रारंभ होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी को लेकर आज मतदान हो रहा है। जिसमें अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपनी जीत के लिये पुरजोर तरीके से जुटे हुए है। मतदान स्थल पर प्रचार प्रसार पर रोक लगाई गई है। जिसकों लेकर न्यायालय परिसर के बाहर चाय-पान के ठेलों में उम्मीदवारों के समर्थक अधिवक्ताओं से उनके पक्ष में मत करने की अपील करते नजर आये। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिये एसबीसी द्वारा गठित तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरा मुआयना किया और पूरी व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबला
उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबला है। तीन उम्मीदवार पूर्व के पदाधिकारी रह चुके है तो वहीं आरके सिंह सैनी वर्तमान में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के बाईस चेयरमेन के पद पर पदस्थ है, वह भी जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है। इससे पूर्व तीन से चार मर्तबा वह जिला अधिवक्ता संघ की कमान संभाल चुके है। वहीं दूसरे उम्मीदवार हरजीत अरोरा है, जो कि पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ की कमान संभाल चुके है और तीसरे उम्मीदवार के रूप में मनीष मिश्रा है, जो कि अध्यक्ष पद पर पहली मर्तबा अपनी किस्मत आजमा रहे है, इससे पूर्व श्री मिश्रा पिछले कार्यकाल में संघ के सचिव पद का निर्वहन कर चुके है।
कल देर शाम घोषित होंगे परिणाम-
आज शाम 5 बजे तक मतदान पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जायेगा। मतपेटियों को पूर्ण सुरक्षित तरीके से रखा जायेगा। जिसके बाद कल 18 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष व सचिव पद के मतों की गिनती प्रारंभ होगी, जिनके परिणाम कल देरशाम तक घोषित होंगे। उसके बाद अन्य पदों के उम्मीदवारों के परिणाम घोषित होंगे, जो परिणाम शेष रह जायेंगे, उन्हें अगले दिन घोषित किया जायेगा।