जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मैहर मंदिर समिति की अनियमितता का मामला: दो दिन में जवाब पेश करें लोकायुक्त: हाईकोर्ट
जबलपुर,यशभारत। मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक रूसिया की एकलपीठ ने मैहर शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के खिलाफ शपथ -पत्र पर शिकायत के मामले में लोकायुक्त को जवाब पेश करने के लिए दो दिन का समय दिया है। अदालत में सतना निवासी अंकित अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता धर्मेंद्र सोनी ने पक्ष रखा। उन्होनें दलील दी कि मैहर स्थित मां शारदा देवी प्रबंधन समिति आर्थिक अनियमितता कर रही है। दशकों से एक ही परिवार को दुकान संचालन, बाजार व मेला के ठेके जारी किए जा रहे हैं। याचिकाकर्ता ने निर्धारित प्रारूप व शपथ पत्र के साथ मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति मैहर के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की शिकायत लोकायुक्त रीवा के समक्ष की थी। जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।