जेएनकेविवि छात्राओं के साथ अभद्रता, हाॅस्टल के छात्र गणेश विर्सजन जुलूस में शामिल हुए और गलत जगह टच करने लगे
जबलपुर, यशभारत। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ गणेश जुलूस में हाॅस्टल के सीनियर छात्रों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया। भरे जुलूस में सीनियर छात्र शामिल होते हैं और छात्राओं को बैड टच करते हैं इसके बाद जमकर हंगामा होता है और पूरे मामले को लेकर छात्राएं अधारताल थाने पहंुचती है जहां दोषी छात्राओं पर कार्रवाई करने की मांग की।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की सेकंड ईयर की छात्राओं ने अधारताल थाना पहंुचकर हाॅस्टल पर रहने वाले छात्रों के द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया। पीड़ित छात्राओं का कहना था कि बैचमेट के द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित की थी, जिसका विर्सजन जुलूस आज कैंपस से निकाला गया। जुलूस अधारताल तालाब की तरफ पहंुच ही रहा था कि बीच रास्ते में ही हाॅस्टल के छात्र जुलूस में शामिल हो गए और बैड टच करने लगे। छात्रों ने विरोध किया तो सीनियर छात्र लाठी और डंडे लेकर पहंुच गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने पत्थर भी फेंक। इधर पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने आश्वासन दिया।