जबलपुर
सावधान… कहीं आपके द्वारा ली हुई मैगी में तो नहीं है कीड़े…. कटंगी क्षेत्र में मैगी के पैकेट के अंदर निकले कीड़े


ग्राहक ने नेशनल उपभोक्ता केंद्र में की शिकायत
जबलपुर,यशभारत। अगर आप मैगी का पैकेट खोलकर सीधे पानी में मैगी डालकर बनाने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान… क्योंकि अब मैगी के पैकेट के अंदर कीड़े भी निकल रहे हैं कहीं ऐसा न हो आपकी नजर चूके और आप मैगी के साथ वो कीड़े भी खा लें। जी हां अभी ताजा मामला कटंगी क्षेत्र का है जहां स्थित एक किराना दुकान से ली हुई मैगी के अंदर कीड़े निकले हैं। इस संबंध में अंकित सेंगर नामक युवक ने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने पड़ोस की एक दुकान से मैगी ली थी और बनाने के लिए जैसे ही पानी में डाला तो उसमें से कीड़े रैंगने लगे। जिसके बाद उसके द्वारा मामले की शिकायत नेशनल उपभोक्ता केंद्र में की गई है।
००००००००००००००