जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
रीछों के हमले से ग्रामीण हुआ लहूलुहान : पीड़ित अपने पालतू मवेशियों को ढूंढने जंगल गया था, सागर रैफर
सागर यश भारत। सागर के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में एक व्यक्ति पर तीन रीछों ने प्राणघातक हमला कर दिया पीड़ित अपने पालतू मवेशियों को ढूंढने जंगल गया था l आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया हैl
जानकारी के मुताबिक मुहली ग्राम का एक व्यक्ति जंगल में अपने मवेशियों को देखने गया था जहां युवक का सामना तीन रीछों से हो गया रीछों ने युवक पर हमला कर अचेत अवस्था में छोड़ दिया जिसे परिजन गंभीर घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाएं।
ड्यूटी डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक इलाज कर सागर रैफर कर दिया। डॉ. बसंत नेमा ने बताया कि मिट्ठू पिता गुलाम यादव उम्र 45 निवासी मुहली ग्वारी को रीछों ने घायल कर दिया था जिसका प्राथमिक उपचार किया गया एवं गंभीर होने पर सागर रैफर किया गया.।