जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे आयोजित, मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ निकाला जयेगा जुलूस
सिवनी यश भारत-कल 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां सिद्ध पीठ मठ मंदिर स्थित राधा कृष्ण मंदिर,भोमा स्थिति राधा कृष्ण मंदिर सहित धनोरा, केवलारी, घंसौर, लखनादौन, छपारा, बरघाट, कुरई विकास खण्डो में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। पंडित राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को अर्द्ध रात्रि में मथुरा के कारावास में हुआ था। निर्णय सिंधु के अनुसार रात्रि 12.00 बजे अष्टमी तिथी और रोहणी नक्षत्र मिल रहा है उस दिन जन्म उत्सव मनाया जाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
भैरोगंज में होंगे धार्मिक आयोजन:-
उपनगरीय भैरोगंज स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 26 अगस्त को भक्तिभाव से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. प्रदीप तिवारी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तहत रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है, रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर संगीतमय महाआरती व महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ नगर के दर्जनों स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं झांकिया भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मंदिर के युवाओं ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हो धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।