जबलपुरमध्य प्रदेश

 हर हर महादेव : भोले का नर्मदा जल से करेंगे अभिषेक, कॉवडि़ए पहुंचे संगम घाट

मण्डला |  सावन माह चल रहा है, सावन माह में शिव के भक्तो में अटूट आस्था देखने को मिल रही है। शिव भक्त कांवड लेकर जगह-जगह मिल रहे है। बम बम की गूंज चहुंओर सुनाई दे रही है। बता दे कि आदिवासी बाहुल्य जिले में भी केसरिया रंग में कंवडिये नर्मदा जल लेने पहुंच रहे है। इसी क्रम में जिले के भाई बहन नाला से एक विशाल कावड़ यात्रा मंडला मुख्यालय पहुंची।

 

भाईबहन नाला से निकली कांवड यात्रा महाराजपुर संगम घाट पहुंची, जहां रात्रि विश्राम कर शनिवार सुबह कंवडि़ए कांवड़ में नर्मदा जल भरकर अपने गंतव्य के लिए पैदल फिर निकल पड़े। कांवड़ यात्रा शनिवार की शाम 5 बजे अंजनिया ग्राम पहुंची। जहां कंवडिय़ों का अंजनिया के ग्रामवासियो ने जोरदार स्वागत किया। अंजनिया पहुंची कांवड़ यात्रा अंजनिया के सामुदायिक भवन में रात्रि विश्राम की। कांवड यात्रा आज रविवार की सुबह भाई बहन नाल के लिए रवाना होगी। जिसके बाद कांवड यात्रा सिझौरा पहुंचेगी। सिझौरा में विश्राम के बाद अगले दिन सावन सोमवार को डीजे की धुन पर थिरकते हुए कांवडि़ए भाई बहन नाला के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगी।

 

बताया गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भाई बहन नाला, टिकरा टोला मुरकुटा, भीम डोंगरी, मंगली के युवा सुशील बंजारा, लोकेश बंजारा, अखिलेश धुर्वे, अनुराग मूलचंदानी, प्रथम नामदेव, ऋषि सिंगौर के साथ करीब 60 युवा इस कांवड़ यात्रा में शामिल है। इस कावड़ यात्रा में सुनील शिवहरे, नारायण बंजारा, दीपक बंजारा से टोली को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button