RDU: नहा रहे कर्मचारी पर गिरी सीलिंग, बाल-बाल बचा
कुलसचिव को शिकायत देकर मरम्मतिकरण की कर्मचारी रखी मांग
जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के आवास क्रमांक 15 में उसे वक्त भगदड़ मच गई जब बाथरूम की सीलिंग अचानक से भर भरा के गिर गई इस घटना में कोई हताहत ा नहीं हुआ है लेकिन जरा सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
जानकारी के अनुसार आवास क्रमांक 15 में रहने वाले रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह लगभग 9.30 बजे स्नान कर रहे थे उसे समय बाथरूम की सीलिंग अचानक से गिर गई इससे पहले उनको समझ पाता की इसका एक पर भी फिसल गया और वह बाथरूम में ही गिर गया। कर्मचारी का कहना है कि आवास की जर्जर हालात के संबंध में विश्वविद्यालय की जिम्मेदार अधिकारियों को अनेक बार अवगत कराया बावजूद आवास मरम्मत नहीं कराया गया आज जो घटना हुई है उसमें जान भी जा सकती थी लेकिन विश्वविद्यालय अधिकारियों से कोई लेना-देना नहीं है कर्मचारी ने कुल सचिव को एक आवेदन दिया है जिसमें पूरी घटना के बारे में अवगत कराते हुए आवास का मरम्मती कारण करने की मांग रखी है।