21 inches of rain so far. परियट-बरगी डैम का बढ़ा जलस्तर, अभी तक 21 इंच बारिश
आज गौरीघाट का जलस्तर हुआ कम
शहर के निचले इलाके हुए जलमग्न
जबलपुर,यशभारत। सावन मास शुरू होते ही शहर में जेारदार बारिश शुरू हो चुकी है। कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस रहा है। तो वहीं बरगी डैम, परियट का भी जलस्तर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार परियट डैम की क्षमता 30 फीट पानी भरने की है जहां अभी तक 18 फीट पानी भर चुका है वहीं बरगी डैम का जलस्तर 415.65 मीटर हो गया है। जिसकी आवक 1800 घनमीटर पानी की हो रही है । बरगी डैम से अभी 160 घनमीटर पानी समय समय पर छोड़ा जा रहा है। वहीं गत दिवस गौरीघाट में आई बाढ़ के बाद आज बुधवार को नर्मदा नदी का जलस्तर कम देखा गया। क्षेत्रीय पुरोहितों ने यशभारत को बताया कि बारिश के समय गौरीघाट में जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है जिस कारण अभी तक हुई बारिश से पुरोहिता व अन्य आयेाजकों को करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। बुधवार की सुबह का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि हवा में नमीं प्रात:काल 97 प्रतिशत आंकी गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 33.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 1 जून से अब तक कुल वर्षा करीब 21 इंच दर्ज की चुकी है। यानि आज सुबह साढे ग्यारह बजे तक सीजन की कुल वर्षा 519.6 मिलीमीटर दर्ज हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान संभाग के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और जबलपुर में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
उमस से मिली राहत
धुंंआधार बारिश के दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। और वातावरण में ठंडक घुल गई। पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 26.3 समान्य से 4 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस सामान्य दर्ज किया गया।
29 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर सहित संभाग के कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में बारिश का यह दौर पूर्वी मध्यप्रदेश में 29 जुलाई तक ऐसे ही चलता रहेगा।
बरसते पानी विधायक ने लिया जायजा
कैंट के बिलहरी, मॉडल टाउन, कृष्णा होम्स, नर्मदा नगर, आदि क्षेत्रों में पानी भरने की शिकायत आई तो बरसते पानी में विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पानी की निकासी की व्यवस्था कराई।
निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
निगमायुक्त प्रीति यादव नेे सुबह-सुबह बारिश के दौरान संभाग क्रमांक 3, 4, 11, 12, 13 एवं अन्य संभागों के अंतर्गत आने वाले वार्डों की कॉलोनियों एवं बस्तियों का निरीक्षण कर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराई और पूरे स्वास्थ्य एवं अग्नि सैन्य अमले को मुश्तैद रहकर निकासी की व्यवस्था में जुटे रहने के निर्देश दिये।
०००००००००००