17 साल की किशोरी से छेड़छाड़ : शोहदे ने विरोध करने पर माँ से की मारपीट
मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के मिलौनीगंज में एक 17 साल की किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसका विरोध करने पर शोहदे ने किशोरी और उसकी माँ के साथ मारपीट कर दी और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद किशोरी अपनी माँ को लेकर थाने पहुंची और शोहदे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मिलौनीगंज क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि दमोहनाका शांति नगर में रहने वाला प्रकाश ठाकुर लगातार उससे रास्ते से आते-जाते छेड़छाड़ करता है। महिनों से वह यह सब सह रही थी। हाल ही में जब उसकी हरकतें बढऩे लगी तो उसने इसका विरोध किया और अपनी माँ को आपबीती बताई। किशोरी की माँ ने जब प्रकाश ठाकुर को समझाइश दी तो, प्रकाश ने आंव देखा ना तांव और किशोरी और उसकी माँ से जमकर मारपीट की दी और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
पार्ट टाइम जॉब कर घर का उठा रही खर्च
पीडि़ता ने बताया कि पिता के गुजर जाने के बाद वह और उसकी माँ जॉब कर, किसी तरह घर चला रहे है। लेकिन शोहदे की हरकतों के कारण अब उसका घर से निकलना भी दूभर हो गया है। मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।