भेड़ाघाट में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला : मौत
जबलपुर से जा रहा था घर, भीटा मेन रोड पर हादसा से हड़कंप, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के ग्राम भीटा नेशनल हाइवे में दरमियानी रात करीब 11.30 बजे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन कुचलकर फरार हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक जबलपुर से अपने घर ग्राम धनेटा जा रहा था। घटना के बाद लहूलुहान हालत में रोड के किनारे पड़े शव को देखकर राहगीरों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जीतेन्द्र पिता गुलाब सिंह पटैल उम्र 35 वर्ष ग्राम धनेटा थाना पाटन का निवासी है। जो दरमियानी रात जबलपुर से अपने ग्राम जा रहा था।
मेडिकल में कराया भर्ती
पुलिस ने बताया कि ग्राम भीटा के पास नेशनल हाइवे पर बाइक सवार जितेन्द्र पटैल को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर, भाग गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से डायल 100 ने युवक को मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गयी।
क्षेत्र में हड़कंप
्रवहीं दुर्घटना में युवक के घायल होने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो वह दौड़े-दौड़े मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां युवक का शव देखकर उनकी चीखे निकल गयीं। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।