चौकी जेरठ थाना पथरिया में अवैध शराब पर कार्यावाही 11 पेटी अवैध देशी शराब जप्त
दमोह यश भारतlपुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी व्दारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की विक्री पर अंकुश लागाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी एवं निरी. सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पथरिया के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जेरठ आनंद कुमार व्दारा सगोनी तिगडडा ग्राम भैसा में वाहन चेकिंग के दौरान हिनोता घाट तरफ से एक सिल्वर रंग की अल्टो क्र. MP 21E 2232 आती दिखी। जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रोका गया। अल्टो क्र. MP 21E 2232 के चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम चालक राजकुमार पिता परषोत्तम दुबे निवासी सिविल बार्ड न. 9 खजरी मुहल्ता दमोह का होना बताया। जिसको मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया।
समक्ष गवाहान के अल्टो क्र. MP 21E 2232 गाड़ी को चेक किया गया जो अल्टो गाडी के पीछे की डिग्गी में खाकी रंग के 09 पेटी कागज की रखे मिला जिनको चेक किया गया जो 09 पेटियो के देशी मसाला शराब सीलबंद शराब कुल 450 पाव रखे मिले। कुल 450 पाव कुल शराब 81.00 लीटर कीमती 45000 रु. है। अल्टो की बीच की सीट पर 02 पेटी खाकी रंग की जिसमे 50+21-50 रखे है। पाव कुल 100 पाव प्लेन देशी शराब कुल शराब 18.00 लीटर प्लेन देशी शराब कीमती 8000 रखे मिले।
जो चालक राजकुमार दुबे से उक्त शराव रखने एव वाहन से ले जाने का लायसेंस पूछा जो अपने पास कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया। जो अल्टो चालक राजकुमार दुवे से उक्त शराव के संबंध में पूछताछ किया जिसने अपने मेमोरेण्डम कथन मे उक्त देशी शराब दुकान चंपत पिपरिया के गदीदार अभिषेक ठाकुर के व्दारा देना बताया। अल्टो चालक राजकुमार दुबे एवं देशी शराब दुकान चंपत पिपरिया का गदीदार अभिषेक ठाकुर का कृत्य धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से समक्ष गवाहान के आरोपी राजकुमार दुवे पिता परषोत्तम दुबे नि वार्ड 09 खजरी मुहल्ला दमोह को गिरफ्तारी किया गया।
बरामद मसरूका – 450 पाव देशी शराब एवं 100 पाव प्लेन देशी शराब कीमती कुल 53000 /- रु. एवं अल्टो क्र. MP 21E 2232 कीमती 100000 /- रुपये।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी निरी सुधीर कुमार बेगी, सउनि आंनद कुमार, प्रआर अवधेश, आर. मनीष पटेल, आर. अनुरूद्ध, आर. सोनू कुर्मी, आर. आकाश पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।