WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

स्कार्पियो चोरी मामले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा  : उत्तरप्रदेश के सीतापुर से हुई गिरफ्तारी 

 

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक लग्जरी गाड़ी की चोरी का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया था। पुलिस के मुताबिक एक शातिर चोर ने एक वाहन नरसिंहपुर से यह कहते हुए बुक किया कि उत्तर प्रदेश से मुजरिम को लेकर आना है में जेल का पुलिस कर्मी हूं। बाद में शातिर चोर वाहन चालक को चकमा देते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस मामले में वाहन मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश प्रारंभ कर दी। विभिन्न टोल नाकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीतापुर जा पहुंची और वहां से गाड़ी समेत चोर को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली।

स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 40 सीए 5432 मालिक नरसिंहपुर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के यादव कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय चेतराम पिता टीकाराम साहू ने बताया कि गत 22 फरवरी को उसके पास एक व्यक्ति आय और खुद को जेल का पुलिस कर्मी बताते हुए उत्तर प्रदेश से मुजरिम लाने के लिए उसका वाहन बुक किया।

 

जब वह उक्त नकली जेल पुलिस कर्मी को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए निकला तो स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉकटेल ढाबा में 22 फरवरी की रात लगभग 7 से 7.30 बजे के बीच वह और नकली जेल पुलिस कर्मी खाना खाने के लिए रुके। ढाबे में टेबल पर गाड़ी की चाबी रख चालक खाने का ऑर्डर देने में व्यस्त हो गया। इसी बीच चुपके से गाड़ी की चाबी उठाकर खुद को जेल पुलिस बताने वाला चोर वाहन लेकर रफू चक्कर हो गया।

 

स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर एवं थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर जब जांच शुरू की गई और वाहन चोर की तलाश करते हुए पुलिस विभिन्न टोल नाकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीतापुर जा पहुंची। सीतापुर में चोर को चोरी गए वाहन सहित रंगे हाथों की रफ्तार किया गया।

पकड़ा गया चोर आगरा निवासी सीताराम उर्फ सुनील सिकरवार है। उक्त वाहन चोर के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक मामले में जेल भी काट चुका है। स्लीमनाबाद एसडीओपी श्री गौर ने आरोपी को पकडऩे में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्लीमनाबाद थाने के स्टाफ एवं थाना प्रभारी को शाबाशी दी है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

प्रकरण को सुलझाने में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, उप निरीक्षक संतराम यादव, सहायक उप निरीक्षक राजेश कोरी, ब्रजेंद्र उरमलिया, प्रधान आरक्षक तेज प्रकाश सिंह, अंजनी मिश्रा, आरक्षक शेख यूसुफ, रजनीश टेकाम एवं अभिषेक सिंह राजावत ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button