Post Office की ये स्कीम मचा रही हल्ला! इतनी मिलेगी रकम की आराम से कटेगी जिंदगी फटाफट पढ़े डिटेल्स
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Post Office की ये स्कीम मचा रही हल्ला! इतनी मिलेगी रकम की आराम से कटेगी जिंदगी फटाफट पढ़े डिटेल्स आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि आप भी निवेश के लिए कोई शानदार ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं,तो आपको एक स्कीम के बारे में बता देते है। जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है, जी हां जिसमे आपको शानदार फायदा भी मिले। और यह पोस्ट ऑफिस के पास में बहुत से सेविंग स्कीम हैं। जो की पोस्ट ऑफिस की टीडी एक ऐसी स्कीम है। जी हां और यह स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं।
और यह आप पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में 5 सालों की निवेश पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप एक से तीन सालों के लिए ये स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 5.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होगा। और ऐसे में देखा जाए तो आपको इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर 10.74 साल में आपको निवेश पैसा डबल हो जाएगा।
कम से कम 1000 रुपये की जमा पर
आपको इसकी जानकारी के बता देते है, जी हां और पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम 1000 रुपये निवेश करने होते हैं और 100 रुपये के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं। जिसमे निवेश करने की कोई सीमा नहीं है उसमें सालाना ब्याज मिलता है।
जाने टीडी स्कीम की खास बातें
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह स्कीम में निवेश की तारीख से छह महीने की समाप्ति से पहले कोई निवेश राशि वापस नहीं ली जाएगी। उसे 6 महीने से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। जिसके प्रीमैच्योर विड्रॉल पर पेनाल्टी लगती है।
जी हां और 5 सालों की निवेश के करने पर इनकम टैक्स अधिनियम 80सी के द्वारा टैक्स बेनिफिट मिल सकता है। और नामांकन की सुविधा में अकाउंट ओपन करते समय उपलब्ध है। जिसमे ये अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। जी हां और टीडी अकाउंट में संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ में तय आवेदन पत्र जमा करके समय से पहले बंद किया जा सकता है।
यह भी पढ़े;-
तीन शिकारी हथियार सहित गिरफ्तार: नौरादेही अभ्यारण में करने गए थे शिकार
Post Office की ये स्कीम मचा रही हल्ला! इतनी मिलेगी रकम की आराम से कटेगी जिंदगी फटाफट पढ़े डिटेल्स