जबलपुरमध्य प्रदेश

थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब ठिकानों पर दबिश : 55 लीटर शराब जब्त

 

मंडला। पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर 7587644166 पर प्राप्त सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

 

गत रात्रि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के विक्रय एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 55 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सिंहवाहिनी वार्ड में शराब विक्रय की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा सिंहवाहिनी वार्ड निवासी आकाश बरमैया के घर के पीछे वाले आंगन में रखे 2 नग 15-15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बों में प्रत्येक डिब्बे में 15-15 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब एवं 5 नग 5-5 लीटर वाली प्लास्टिक की जरीकेन में प्रत्येक जरिकेन में 5-5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की कच्ची शराब मिली जो कुल 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची महुआ जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 5500 रूपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीव उईके, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सउनि भूनेश्वर वामनकर, प्रआर पुरन ईडपांचे, आर संदीप परते, आर रामचंद्र कुर्वेती, अरविंद नेताम, इशरार खान, महिला आरक्षक संगीता शामिल रहे।

———————-00———————

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu